तेरी ख़ुशबू है आती अभी तक मेरी रूह से
तेरे स्पर्ष का है एहसास बाकि अभि
तेरे हाथों की गर्मी को महसूस करती हूँ मैं
तेरे होंठो की नर्मी क एहसास भी गया नहीं
बालों मे हर सनसनाहट का तू ही जिम्मेदार है
होंठो के कपकपाने की वजह भी है तू ही
उन सुन्हरी सुबहों मे साथ तु था जब
मुस्कुराती हुई आती थी किरने भी
शामों का तो पूछना ही क्या
ऐसी चाँदनी तो कभी रातों मे घुली ही नहीं
ठण्डी हवा और वो बारिश कि बूँदे
भीगे हुएँ हम एक दूसरे के नशे मे
मधोशि क एक अलग ही समा था
होश कहाँ था किसी को क्या पता था
रातों में करवट लूँ तो लगता है काष बाहों मे भर सकती तुम्हे अभि
नींद जब आती नहीं तो लगता है बातें कर सकती तुमसे यूँही
कोन कहता है मै याद करती हूँ तुम्हे
मै तो कोशिश करती हूँ बस तिनका भर भूलने की!
*****
My much-awaited travel memoir
Journeys Beyond and Within…
is here!
In my usual self-deprecating, vivid narrative style (that you love so much, ahem), I have put out my most unusual and challenging adventures. Embarrassingly honest, witty, and introspective, the book will entertain you if not also inspire you to travel, rediscover home, and leap over the boundaries.
Grab your copy now!
Ebook, paperback, and hardcase available on Amazon worldwide. Make some ice tea and get reading 🙂
*****
*****
Want similar inspiration and ideas in your inbox? Subscribe to my free weekly newsletter "Looking Inwards"!